बुधवार, 14 अगस्त 2019

झंडे में माँ बसी हैं या फिर भारत माँ का है प्रतीक...
है नमन इस भारत माँ को जिसमें बसी है जान सबकी l
याद रखना आज हमें है, जाने न पाये आन, मान और  शान इसकी...
कितने अच्छे हैं भाव इसके, रंग रुप भी न्यारा है l
है तिरंगा सबका प्यारा, देश छिपा है इसमें हमारा ll
चलो चलें हम आज मिल सभी, छुट न जाए कोई साथी हमारा...
कदम से कदम मिलेगी जब चाल सबकी, मर मिटेंगे शत्रु सारे l
याद सदा तुम सारे रखना, भाव विभोर की अति न करना...
लोग रुलाते हैं उन्हें जो बह जाते हैं भावों में ll
सोच - विचार कर कदम उठाना, दिल के साथ दिमाग को भी चलाना l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें