चलो भारत माँ आज तो खुश अवश्य होगी किसी ने नवाजा है आज उसके लाल को |
क्या है उसकी पीड़ा जो इतना मौन हो गया है फिर भी खुली आँखों से खिलते कमल को देख रहा है ||
जिसने 'रार ये ठाना हार कभी न माना ''उन्हीं कि ये पंक्तियाँ बहुत कुछ कह रही हैं |
उन्हें परवाह नहीं है था या है तभी तो सम्मान भी चलकर उनके द्वार पर गौरवान्वित हो रही है ||
भारत माँ भी खुश है चलो मेरे आलावा भी परवाह करने वाले हैं यहाँ उसकी |
जबकि वो मनमौजी और सशक्त है इतना कि अरमानों को भी सुनना पड़ता है उसकी ||
हमसे शब्द भी मेरे कतरा रहे हैं मानों वो मुझसे कह रहे हों जिसने हार नहीं माना कभी उसको क्या कहना ?
फिर भी दिल कि उमंगे और चंद मेरे भाव और उल्लास हैं जो अपने प्रणेता को शब्दों के तहत प्रणाम कर रहे हैं ||
क्या है उसकी पीड़ा जो इतना मौन हो गया है फिर भी खुली आँखों से खिलते कमल को देख रहा है ||
जिसने 'रार ये ठाना हार कभी न माना ''उन्हीं कि ये पंक्तियाँ बहुत कुछ कह रही हैं |
उन्हें परवाह नहीं है था या है तभी तो सम्मान भी चलकर उनके द्वार पर गौरवान्वित हो रही है ||
भारत माँ भी खुश है चलो मेरे आलावा भी परवाह करने वाले हैं यहाँ उसकी |
जबकि वो मनमौजी और सशक्त है इतना कि अरमानों को भी सुनना पड़ता है उसकी ||
हमसे शब्द भी मेरे कतरा रहे हैं मानों वो मुझसे कह रहे हों जिसने हार नहीं माना कभी उसको क्या कहना ?
फिर भी दिल कि उमंगे और चंद मेरे भाव और उल्लास हैं जो अपने प्रणेता को शब्दों के तहत प्रणाम कर रहे हैं ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें