बुधवार, 18 मार्च 2015

प्रयास

प्रयास और कोशिश का आधार होता है तुम्हारी उम्मीदें और ख्वाहिशें जो टिकी होती हैं एहसासों में |
उम्मीद भी तभी सफल हो सकती है जब धार हो तुम्हारे प्रयास में और एक उम्दापन हो एहसासों में ||

प्रयास और कोशिशों को जारी रखो ,ख्वाहिशों और एहसासों को सकारात्मक जामा पहना रखो |
तुम अपने ध्येय में दृढ़ता रखो व उत्साह और उल्लास भरे श्रंगारात्मक्ता से सदा अपने को सजा रखो ||

प्रयास और कोशिशों में अड़चने भी आयेंगी ही इस उम्मीद व विश्वास के साथ ही उनका भी तुम स्वागत करना |
कौन जानता है कौन सी अड़चन दुआ का काम करदे इस सकारात्मकता को तुम जिला कर और सजा कर रखना ||

इसी सहजता और सरलता के साथ अपने जीवनपथ पर प्रयास ,उम्मीद और एहसासों को सदा पास बिठा कर रखना |
जब कभी तुम सहमत ना हो सबसे तो स्मरण कर अपने शब्दों को मन ही मन एकांतवास में इनको तुम गुनगुना लेना ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें