सोशल मीडिया एक लिंक है जिसमें सभी को हक़ है अपनी बात पहुँचाने की |
सबके दो पहलु होते हैं कभी हम इसे सकारात्मक समझते हैं तो कभी नकारात्मक ||
बस एक बात तय है सत्य को कोई झुटला नहीं सकता बशर्ते वह खुद न डिगे |
धैर्य रखो ,विश्वास रखो , निडर बनो सब सत्य है बशर्ते युनिवर्श्ल ट्रुथ के साथ आगे बढ़ो ||
फेशबुक हो या अन्य ,कमेन्ट से हिचको मत और किसी धमकी से डरो मत |
साथ किसी का मत छोड़ो जिसका दामन् थामा है चाहें पत्थर हो या फूल हो ||
कोशिश में लगे रहो ,हो सके तो अपनी चिंतन को सक्रियतापूर्वक व्यावहारिकता में ढालो मात्र किताबी मत रहने देना |
क्यूँकि किताबी कीड़ा का अनुशरण कम होता जा रहा है उसे सोशल-मीडिया में डालो तो शायद लोग पढ़ें ||
सबके दो पहलु होते हैं कभी हम इसे सकारात्मक समझते हैं तो कभी नकारात्मक ||
बस एक बात तय है सत्य को कोई झुटला नहीं सकता बशर्ते वह खुद न डिगे |
धैर्य रखो ,विश्वास रखो , निडर बनो सब सत्य है बशर्ते युनिवर्श्ल ट्रुथ के साथ आगे बढ़ो ||
फेशबुक हो या अन्य ,कमेन्ट से हिचको मत और किसी धमकी से डरो मत |
साथ किसी का मत छोड़ो जिसका दामन् थामा है चाहें पत्थर हो या फूल हो ||
कोशिश में लगे रहो ,हो सके तो अपनी चिंतन को सक्रियतापूर्वक व्यावहारिकता में ढालो मात्र किताबी मत रहने देना |
क्यूँकि किताबी कीड़ा का अनुशरण कम होता जा रहा है उसे सोशल-मीडिया में डालो तो शायद लोग पढ़ें ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें