२०१४ राजनीतिक बदलावों के तहत एतिहासिकता की मिसाल है |
हम सोचते हैं चलो आगे बढ़ें अमन व चैन के साथ यही ले संकल्प आज ||
खुशहाली तो होगी ही जब हम बदहाली को भी झेललेंगे. जो होगा हो लेने दो |
दिन हो या रात जीवन को सँवारो और समझाओ ले चिराग बढ़ जाने दो ||
जिस प्रख्याति को हमनें (भारत) हासिल किया है २०१४ में २०१५ में भी उत्तम बनायेंगे |
२०१४ को अलविदा कहे आज ३० दिन बीत गए जिसमें २०१५ के शुरूआती रुझान भी सकारात्मक ही हैं ||
मानो वो हमसे कहता हो क्या तूने दिया या क्या नहीं किया है अभी तक हाशिल तुमने मांगना मत कभी हिशाब हमसे |
बस आगे बढ़ो हँसते रहो और कोशिश में रहना हँसते रहें सभी यही मंगल कामना है मेरी तुम सबके लिये ||
फिर मैंने सोचा क्यूँ इतनी सकारात्मकता से भरी हुयी है दुआ इसकी, सम्भवतः वह नहीं देखना चाहती धूमिल हमारी सर्जनात्मकता को |
क्या अच्छा है क्या बुरा है इससे ना होना अंजान तुम क्यूँकि उत्तमता कि परिभाषा से मत बनना नादान तुम ||
अब आओ सब मिल बैठ कर लें-लें शपथ आज हम ,आँखों को नम ना होने देंगे ना ही अब हम किसी को रोने देंगे |
हम कौन होते हैं निर्णय लेने वाले बस सतर्क रहो उत्तम राह चुनो हो सके तो प्रतिभा को तराशो यही कह गया है २०१४ हमसे ||
हम सोचते हैं चलो आगे बढ़ें अमन व चैन के साथ यही ले संकल्प आज ||
खुशहाली तो होगी ही जब हम बदहाली को भी झेललेंगे. जो होगा हो लेने दो |
दिन हो या रात जीवन को सँवारो और समझाओ ले चिराग बढ़ जाने दो ||
जिस प्रख्याति को हमनें (भारत) हासिल किया है २०१४ में २०१५ में भी उत्तम बनायेंगे |
२०१४ को अलविदा कहे आज ३० दिन बीत गए जिसमें २०१५ के शुरूआती रुझान भी सकारात्मक ही हैं ||
मानो वो हमसे कहता हो क्या तूने दिया या क्या नहीं किया है अभी तक हाशिल तुमने मांगना मत कभी हिशाब हमसे |
बस आगे बढ़ो हँसते रहो और कोशिश में रहना हँसते रहें सभी यही मंगल कामना है मेरी तुम सबके लिये ||
फिर मैंने सोचा क्यूँ इतनी सकारात्मकता से भरी हुयी है दुआ इसकी, सम्भवतः वह नहीं देखना चाहती धूमिल हमारी सर्जनात्मकता को |
क्या अच्छा है क्या बुरा है इससे ना होना अंजान तुम क्यूँकि उत्तमता कि परिभाषा से मत बनना नादान तुम ||
अब आओ सब मिल बैठ कर लें-लें शपथ आज हम ,आँखों को नम ना होने देंगे ना ही अब हम किसी को रोने देंगे |
हम कौन होते हैं निर्णय लेने वाले बस सतर्क रहो उत्तम राह चुनो हो सके तो प्रतिभा को तराशो यही कह गया है २०१४ हमसे ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें