हारते वे हैं जो नकारात्मकता और अहंकार का शिकार हो जाते हैं |
जीतते वे हैं जो सकारात्मकता के साथ सतर्कतापूर्वक बढ़ते जाते हैं ||
रुकना और थकना मेरा काम नहीं और अंधों की दौड़ में मैं शामिल नहीं |
कुछ भी साकार रूप देना मेरा काम है अब रो-रो कर किसी और आशा में मै शामिल नहीं ||
मै नीर भरी दुःख की बदली परिचय इतना इतिहास यही उमड़ी कल थी मिट आज चली |
महादेवी जी की ये पंक्ति मुझसे कहती है नम आँखों को पोंछ कठोरता के साथ बढे चलो ||
जो सत्य है उसे ही जाँचना इस निर्मोही जग का न्याय और कानून है |
अरे! हिम्मत है तो समूल से मिटा दो जग में हो रहे अत्याचारों को ||
बस एक सोच को जिलाकर रखना मत झूकना मत रुकना जीवन-पथ पर कभी |
समझौता करना ही है तो अपने मन से कर ले और कह आओ चलें नये जोश के साथ ||
(क्यूँकि हारना तूने जाना ही नहीं )
जीतते वे हैं जो सकारात्मकता के साथ सतर्कतापूर्वक बढ़ते जाते हैं ||
रुकना और थकना मेरा काम नहीं और अंधों की दौड़ में मैं शामिल नहीं |
कुछ भी साकार रूप देना मेरा काम है अब रो-रो कर किसी और आशा में मै शामिल नहीं ||
मै नीर भरी दुःख की बदली परिचय इतना इतिहास यही उमड़ी कल थी मिट आज चली |
महादेवी जी की ये पंक्ति मुझसे कहती है नम आँखों को पोंछ कठोरता के साथ बढे चलो ||
जो सत्य है उसे ही जाँचना इस निर्मोही जग का न्याय और कानून है |
अरे! हिम्मत है तो समूल से मिटा दो जग में हो रहे अत्याचारों को ||
बस एक सोच को जिलाकर रखना मत झूकना मत रुकना जीवन-पथ पर कभी |
समझौता करना ही है तो अपने मन से कर ले और कह आओ चलें नये जोश के साथ ||
(क्यूँकि हारना तूने जाना ही नहीं )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें