क्या सचमुच हिम्मत और साहसिकता से ओतप्रोत हैं हमारी परम्पराएं ?
यह सवाल बहुत सालती है और रुलाती है कभीकभार हमको, तो प्रश्नचिन्ह भी लगाती है हमपर ||
क्या हम सब इनको मानते हुए अपनी दैनिकचर्या में बदलाव लाकर निरसता से बचाते हैं ?
नहीं-नहीं मस्तिष्क और ह्रदय की द्वन्द्ता से हटकर बहुत कुछ कहती है हमारी परम्पराएँ हमसे ||
शायद वो कहती हैं देखो हम कितने धनी हैं मन से और ह्रदय से भी ,इसका रखना ध्यान सदा |
निर्भीकता और साहसिकता का बल आता है जहाँ उसे मत भूलाना कहती हैं ये हमारी परम्पराएँ सदा ||
जब लगे तुम्हेँ सताने आकर असमंजसता रूपी कमजोरी,तभी परम्पराएँ सम्हालती हैं आकर सदा तुम्हें |
वे आकर कहती हैं रुकना तुम्हारा काम नहीं, जितना हो उतना ही मानों पर इन्हें भूलना तुम्हारा काम नहीं ||
ये परम्पराएँ ही तुम्हारी ताकत और पहचान हैं अपना सको तो अपना लेना पर त्याग इसका कभी मत करना |
इसके तह में जाओ छिपा पड़ा है असीमित ज्ञान ,समय मिले तो कभी, तुम हो सके तो अध्ययन इनका करना ||
हम क्या हैं और क्या-क्या बनना बाकी है छिपा पड़ा है सारा खजाना इस पर करना है विश्वास तुम्हें |
आधुनिकता की क्या परिभाषा है और हम किसे समझते आ रहें हैं आधुनिक,छिपा हुआ है सब इसमें ||(परम्पराएँ) )
यह सवाल बहुत सालती है और रुलाती है कभीकभार हमको, तो प्रश्नचिन्ह भी लगाती है हमपर ||
क्या हम सब इनको मानते हुए अपनी दैनिकचर्या में बदलाव लाकर निरसता से बचाते हैं ?
नहीं-नहीं मस्तिष्क और ह्रदय की द्वन्द्ता से हटकर बहुत कुछ कहती है हमारी परम्पराएँ हमसे ||
शायद वो कहती हैं देखो हम कितने धनी हैं मन से और ह्रदय से भी ,इसका रखना ध्यान सदा |
निर्भीकता और साहसिकता का बल आता है जहाँ उसे मत भूलाना कहती हैं ये हमारी परम्पराएँ सदा ||
जब लगे तुम्हेँ सताने आकर असमंजसता रूपी कमजोरी,तभी परम्पराएँ सम्हालती हैं आकर सदा तुम्हें |
वे आकर कहती हैं रुकना तुम्हारा काम नहीं, जितना हो उतना ही मानों पर इन्हें भूलना तुम्हारा काम नहीं ||
ये परम्पराएँ ही तुम्हारी ताकत और पहचान हैं अपना सको तो अपना लेना पर त्याग इसका कभी मत करना |
इसके तह में जाओ छिपा पड़ा है असीमित ज्ञान ,समय मिले तो कभी, तुम हो सके तो अध्ययन इनका करना ||
हम क्या हैं और क्या-क्या बनना बाकी है छिपा पड़ा है सारा खजाना इस पर करना है विश्वास तुम्हें |
आधुनिकता की क्या परिभाषा है और हम किसे समझते आ रहें हैं आधुनिक,छिपा हुआ है सब इसमें ||(परम्पराएँ) )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें