कौन है वो महाशक्ति ! जिसकी हमसभी को तलाश भी है और चाह भी |
पता नहीं तलाश है या हकीकत इससे मैं अनभिग्य हूँ लेकिन इसके अस्तित्व से नहीं इंकार भी ||
क्या यह महाशक्ति निवास करती है हमारे विश्वासों में और हमारे हर साँसों में |
शायद जबाब हाँ ही है और होना भी चाहिए कि विश्वास ही महाशक्ति है जो झलकती है संस्कारों में ||
आस्थाओं ,परम्पराओं तथा हमारे विश्वासों में ही निवास करती हैं महाशक्तियां|
मै किसी महाशक्ति से तो परिचित नहीं लेकिन हाँ इतना जरुर है कोई एक सुपर पावर है ||
इस महाशक्ति को कोई जरुरत नहीं है या यूँ कह लें इसकी चाह नहीं है किसी के सहयोग की |
लेकिन एक बात तो तय है इस सुपर पावर को जरुरत है तो बस एक सच्चे और अंतर्मन से पुकार की ||
पता नहीं तलाश है या हकीकत इससे मैं अनभिग्य हूँ लेकिन इसके अस्तित्व से नहीं इंकार भी ||
क्या यह महाशक्ति निवास करती है हमारे विश्वासों में और हमारे हर साँसों में |
शायद जबाब हाँ ही है और होना भी चाहिए कि विश्वास ही महाशक्ति है जो झलकती है संस्कारों में ||
आस्थाओं ,परम्पराओं तथा हमारे विश्वासों में ही निवास करती हैं महाशक्तियां|
मै किसी महाशक्ति से तो परिचित नहीं लेकिन हाँ इतना जरुर है कोई एक सुपर पावर है ||
इस महाशक्ति को कोई जरुरत नहीं है या यूँ कह लें इसकी चाह नहीं है किसी के सहयोग की |
लेकिन एक बात तो तय है इस सुपर पावर को जरुरत है तो बस एक सच्चे और अंतर्मन से पुकार की ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें