मंगलवार, 20 मई 2014

नायक से महानायक बनें मोदी !

नायकत्वता से महानायक के सफर पर निधड़क और दृढ़तापूर्वक चल पड़े हैं नरेंद्र मोदी |
जिसने परम्पराओं को अपना आधार बना  सहेजे रखा है अपनी सहजता और ओजस्विता को ||

जिसने जीवन में सदा लक्ष्य को साधा और पूजा है ,आशावादी से बना है देखो आज महानायक मोदी |
नेता से नायक बने और उनके नायकत्व ने ही सजाया और सँवारा है ,तभी बनें हैं महानायक मोदी ||

कोई यूँ ही नहीं बनता महानायक  करने पड़ते हैं काम महान, विशाल और सर्वजन हिताय |
ऐसा नहीं उसमें कोई दोष नहीं लेकिन दृढ़ता और आशावादी तथा सहजता से  बना मोदी महान ||

नायक के गुणों ने उन्हें और तराशा है निखारा है लक्ष्य दर लक्ष्य को साधने की कला सिखाया है |
कोई यूँ ही  नहीं महानयक बनता ! सबको लेकर चलने की सबके विकास को साधने की कला ने उसे बनाया है ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें