लोकतंत्र की जय कहूँ या जनता की जीत|
या कहूँ फिर एनडीए की जीत या कह लूँ बीजेपी की जीत ||
जो भी कहो सबके पीछे जीत गया है हमारा लोकतंत्रीकरण ही |
इसने जता दिया है जनता की चाह जब होती है तो वह क्या नहीं कर गुजरती है ||
जीत हुई है अनेक उम्मीदों की और जीत है अरमानो की |
जिसे दिखाया है हम सबको वो है केवल और केवल मोदी सरकार ||
सरकार के अन्दर ही आ जाते हैं सारे संगठन और जन- महान |
अब सब कोई यही है कह सकता कि श्रम और लगन ही है महान ||
आज जश्न मना लो क्यूँकि जीत हुई है जनता-जनार्दन की |
ये जनता संवेदनशील तो है लेकिन मुर्ख नहीं वह बन सकती ||
बस एकात्मकता और सकारात्मकता के साथ उम्मीदों को बुलंद बनाना है |
विनय और प्रार्थना के साथ आज जीत के जश्न को सक्रियता में ढालना है ||
मंगल हो उत्तम हो और सर्वोत्तमता के लिए बल और आशीष मिले इस नयी सरकार को |
नाउम्मीदी में भी उम्मीद दिखे ऐसा ही कर गुजरने की चाह लिए नए सांसदों को लोकसभा में प्रवेश मिले ||
या कहूँ फिर एनडीए की जीत या कह लूँ बीजेपी की जीत ||
जो भी कहो सबके पीछे जीत गया है हमारा लोकतंत्रीकरण ही |
इसने जता दिया है जनता की चाह जब होती है तो वह क्या नहीं कर गुजरती है ||
जीत हुई है अनेक उम्मीदों की और जीत है अरमानो की |
जिसे दिखाया है हम सबको वो है केवल और केवल मोदी सरकार ||
सरकार के अन्दर ही आ जाते हैं सारे संगठन और जन- महान |
अब सब कोई यही है कह सकता कि श्रम और लगन ही है महान ||
आज जश्न मना लो क्यूँकि जीत हुई है जनता-जनार्दन की |
ये जनता संवेदनशील तो है लेकिन मुर्ख नहीं वह बन सकती ||
बस एकात्मकता और सकारात्मकता के साथ उम्मीदों को बुलंद बनाना है |
विनय और प्रार्थना के साथ आज जीत के जश्न को सक्रियता में ढालना है ||
मंगल हो उत्तम हो और सर्वोत्तमता के लिए बल और आशीष मिले इस नयी सरकार को |
नाउम्मीदी में भी उम्मीद दिखे ऐसा ही कर गुजरने की चाह लिए नए सांसदों को लोकसभा में प्रवेश मिले ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें