बुधवार, 14 मई 2014

एग्जिट पोल और बन गया है मोदी सरकार !!!

ये तो होना ही था इतना मेहनत और श्रम लगा हो जहाँ हो जाता वो कैसे बेकार |
उत्साह, उद्देश्य और लगन के साथ सबका साथ और सबका विकास का आधार है मोदी सरकार ||

अब एक औपचारिकता बाकी है जहाँ देखना है आँकड़े ३००  के पार हो |
जिससे फिर से कोई अड़चन और बाधा न आने पाए मोदी सरकार  में ||

बहुत सारी उम्मीदें हैं ,आशाएँ हैं और एक दृढ़ता का आभाष और विश्वास है |
पूरी होंगी जनता-जनार्दन की आकांक्षाएँ और उम्मीदें  ऐसा ही जनाधार है ||

देश-विदेश सभी जगह होगी एकात्मकता और सकारात्मकता की राजनीति !
आँख-मिचौली नहीं चलेगी !अब चलेगी केवल आँख से आँख मिलाकर शाख और शोहरत की राजनीति !!




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें