सोलह्वी लोकसभा के गर्भ में क्या छिपा है ,इसके लिए करना पड़ेगा सोलह मई का इन्तजार ,
वैसे तो सर्वेक्षण से भी और जनता-जनार्दन की है माँग 'अबकी बार मोदी सरकार' |
कुछ भी कह लो कुछ कर लो बना लो चाहें जितने बड़े गुट अब होता नही है और इंतजार,
जिसने दहाड़ा और परिश्रम किये हैं सहें है सभी वार उसने वो है केवल मोदी सरकार |
उफ्फ...ये राजनीतिक दांव और पेंच को मै नहीं जानती हूँ फिर बेसब्री से परिणाम का करती हूँ मै इंतजार ,
ये तो हम भी समझते हैं कि सोलहवीं लोकसभा में सभी दलों बस एक ही व्यक्ति है 'वो है केवल मोदी सरकार |
पत्रकारों को भी कहना पड़ा उन्होंने ही मोदी को तपा-तपा कर ऐसा बनाया है ,(zee business news interview)
इसलिए आरोप यदि लगे तुम पर संगीन मत होना हैरान ताप कार ही आज बना है मोदी सरकार !!!!
वैसे तो सर्वेक्षण से भी और जनता-जनार्दन की है माँग 'अबकी बार मोदी सरकार' |
कुछ भी कह लो कुछ कर लो बना लो चाहें जितने बड़े गुट अब होता नही है और इंतजार,
जिसने दहाड़ा और परिश्रम किये हैं सहें है सभी वार उसने वो है केवल मोदी सरकार |
उफ्फ...ये राजनीतिक दांव और पेंच को मै नहीं जानती हूँ फिर बेसब्री से परिणाम का करती हूँ मै इंतजार ,
ये तो हम भी समझते हैं कि सोलहवीं लोकसभा में सभी दलों बस एक ही व्यक्ति है 'वो है केवल मोदी सरकार |
पत्रकारों को भी कहना पड़ा उन्होंने ही मोदी को तपा-तपा कर ऐसा बनाया है ,(zee business news interview)
इसलिए आरोप यदि लगे तुम पर संगीन मत होना हैरान ताप कार ही आज बना है मोदी सरकार !!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें