बच्चों के अन्दर होली के उत्साह में परीक्षा रूपी बुखार का अवतार है ,
इलेक्ट्रानिक्स मीडियाकर्मियों में वहीं राजनीतिकरण की बौछार है |
देश की मानवता में सौभाग्यशाली और धैर्यशाली रक्षक को लाने की कशमकश है,
वहीं दानवता रूपी राजनीतिकरण ने फिर से मानवता को ललकारा है |
हम भोलेभाले लोग बस एक ही पुकार और रट के साथ सकारात्मकता की आश लगाये बैठे हैं,
भारत माता को जो सम्मान ,मान के साथ-साथ जनता की भावनाओं का रखे ख्याल उसे ही विजयी बनाना है |
ये तो हैं राजनीतिक भावनाएँ अब बच्चों के उत्साह की भी चर्चा हो जाये होली के गुलालों के साथ ,
चलो और शुरू कर दो अब अपने पाठों का अध्ययन क्योंकि होली भी तो तुम्हेँ यही सिखाता है |
मानवता और अपनी सांस्कृतिक मूल्यों का रखना है तुम्हें ध्यान सदा ,
कभी जोश में अपने होश ना खोना , सद्दभावना और एक लक्ष्य के साथ ही सदा बढ़ते रहना है ||
इलेक्ट्रानिक्स मीडियाकर्मियों में वहीं राजनीतिकरण की बौछार है |
देश की मानवता में सौभाग्यशाली और धैर्यशाली रक्षक को लाने की कशमकश है,
वहीं दानवता रूपी राजनीतिकरण ने फिर से मानवता को ललकारा है |
हम भोलेभाले लोग बस एक ही पुकार और रट के साथ सकारात्मकता की आश लगाये बैठे हैं,
भारत माता को जो सम्मान ,मान के साथ-साथ जनता की भावनाओं का रखे ख्याल उसे ही विजयी बनाना है |
ये तो हैं राजनीतिक भावनाएँ अब बच्चों के उत्साह की भी चर्चा हो जाये होली के गुलालों के साथ ,
चलो और शुरू कर दो अब अपने पाठों का अध्ययन क्योंकि होली भी तो तुम्हेँ यही सिखाता है |
मानवता और अपनी सांस्कृतिक मूल्यों का रखना है तुम्हें ध्यान सदा ,
कभी जोश में अपने होश ना खोना , सद्दभावना और एक लक्ष्य के साथ ही सदा बढ़ते रहना है ||

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें