मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

फेसबुक और उलझे विद्यार्थी

परीक्षा टाइम !अब तो फेसबुक -चैट बंद करो !(माताश्री की आवाज )
ऊफ तुम भी न !!बस पाँच मिनट और ,(पाँच मिनट इससे क्या होगा )
दोस्तों से स्टडी-टॉक हो रहा है ,कोई आपऔर बीजेपी पर डिबेट नहीं कर रहा,
बस प्रोजेक्ट्स की तयारी हो रही है !!!खुश रहो ना !!!!!

दोस्तों की लम्बी सूची  कैसे बढ़ाये ...ऊफ !!!
सभी आँन हैं कभी-कभी तो फिर भी वार्तालाप नहीं??क्यूँ सब गेम खेल रहे होंगे !!!
चलो कुछ पढ़ भी लूँ नहीं तो  फिर से स्पीच सुनना पड़ेगा !
बहुत हो गया(पढाई) चलो शायद अभी कोई आँन हो तो थोड़ा रिफ्रेश हो लूँ !!

ममा आगे और पढने के लिए मुड़ तो बनाना पड़ेगा ना !!!
एक बात भी पूछनी है न इसलिए आँन किया हूँ ,गुस्सा मत होना ||
चलो कोई धमाकेदार स्टेटस डालता हूँ नहीं कोई फोटो ही ,
शायद लम्बी लिस्ट बन जाये लाइक्स के ,उफफ्फ !!!!!

ममा देखो १०० लाइक्स आना चाहिए !!
अब उसके लिए बार-बार फेसबुक आँन होता है !!!
दोस्तों से बस बोर हो रहा था सोचा चलो कुछ नया करते हैं !!!
इस तरह से सिलसिला चलता रहेगा फेसबुक का कोई इन्हें(बच्चोंको) समझा नहीं सकता !!!!!





फेसबुक में उलझा विद्यार्थी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें