कभी-कभी लगता है ये मोबाइल्स भी क्या हैं !!!
आने की अति हो तो ,एक घबराहट .
उसकी रिंग-बेल न बजे तो भी ,
इंतजार रहता है उसके ट्रिन-ट्रिग की !||
फिर आचनक मुड में आता है !!!
क्या हुआ चार्ज है न?या स्विच आफ है ,
फिर पता चला ,चलो इसने कूटती कर ली है हमसे ,
थोड़ी देर तो अच्छा लगा .चलो शांति रहेगी ||
ऐसा नहीं लगता ,आज यह मोबाईल
कुछ ज्यादा ही चिप हो गयी है !
हर कोए इसकी चंगुल में फसा हुआ है .
काम वाली बाई से लेकर हाकर तक !||
सबको इसकी जरूरत है ,सबका यह प्यारा है !!!
एक जान और प्रिय लगने वाले दोस्त की तरह,
कभी कभी तो एक अंग की तरह जुड़ा रहता है सबसे,
जो भी हो प्रयोग तो करो लेकिन इसका दुरपयोग मत करना ||
याद रखना इसका प्रयोग बुरा मत सुनो ,बुरा मत कहो
के लिए ही सदा करना ,और हो सके तो इसके प्रयोग की -
उत्तमता को ही सबके सामने रखना ,वरना मार्टिन कूपर
को भी पछतावा होगा अपने इस लाभदायी खोज पर ||
आने की अति हो तो ,एक घबराहट .
उसकी रिंग-बेल न बजे तो भी ,
इंतजार रहता है उसके ट्रिन-ट्रिग की !||
फिर आचनक मुड में आता है !!!
क्या हुआ चार्ज है न?या स्विच आफ है ,
फिर पता चला ,चलो इसने कूटती कर ली है हमसे ,
थोड़ी देर तो अच्छा लगा .चलो शांति रहेगी ||
ऐसा नहीं लगता ,आज यह मोबाईल
कुछ ज्यादा ही चिप हो गयी है !
हर कोए इसकी चंगुल में फसा हुआ है .
काम वाली बाई से लेकर हाकर तक !||
सबको इसकी जरूरत है ,सबका यह प्यारा है !!!
एक जान और प्रिय लगने वाले दोस्त की तरह,
कभी कभी तो एक अंग की तरह जुड़ा रहता है सबसे,
जो भी हो प्रयोग तो करो लेकिन इसका दुरपयोग मत करना ||
याद रखना इसका प्रयोग बुरा मत सुनो ,बुरा मत कहो
के लिए ही सदा करना ,और हो सके तो इसके प्रयोग की -
उत्तमता को ही सबके सामने रखना ,वरना मार्टिन कूपर
को भी पछतावा होगा अपने इस लाभदायी खोज पर ||
![]() |
| मानव का विकास |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें