कतारों को देख जिंदगी की साम्यता मुझे कुरेदती है ?
वर्ष को नाम बारह महीने की संयुक्तता ने दी है ,
परिवार की सफलता उसमें रहने वाले प्रत्येक जान से है ,
देश की तरक्की भी तो तरक्कीपसंद लोगों से तो है...है न !
गुजरे हुए वर्षों से ना कोई गिला है हमें वो तो हमारी ताकत हैं ,
ताकत न बन जाये कमजोरी मेरी इसीलिए ईलाज जरुरी है |
मर्ज की दवाओं में कड़वाहट (स्वाद)भी आनी जायज है ,
हताशा ने रुवासे को संशय ने बेचैनी को दूर हमें भगाना है !!
उमंग और उत्साह,कतारों की परिपूर्ति से ही हाँथ लगनी है ,
मायुशी और उदासी को परिणाम से उमंग में बदलना है !
आशाओं के साथ चलो उमंग और उत्साह भी साथ में हो लेंगे ,
गत साल को अलविदा,आगत वर्ष अभिनंदनीय है !!
आश मेरी छोटी है उम्मीद हमारी चोटी है ,
उमंग उत्साह व् उल्लास मेरे साथी हैं !चलो सब मिल जुलकर ,
उम्मीद को साथ लेकर कसम विगत वर्ष को देते हैं , थकेंगे न कदम मेरे
ऐसे अपवाद कसमें न मुझे खानी है किन्तु अनवरत बढ़ते रहने की कसम हम तुमको देते हैं !!!
हाँ यही उमंग जिलाए रखना तुम भी दे दो ना आशीर्वाद हमें...!!!
वर्ष को नाम बारह महीने की संयुक्तता ने दी है ,
परिवार की सफलता उसमें रहने वाले प्रत्येक जान से है ,
देश की तरक्की भी तो तरक्कीपसंद लोगों से तो है...है न !
गुजरे हुए वर्षों से ना कोई गिला है हमें वो तो हमारी ताकत हैं ,
ताकत न बन जाये कमजोरी मेरी इसीलिए ईलाज जरुरी है |
मर्ज की दवाओं में कड़वाहट (स्वाद)भी आनी जायज है ,
हताशा ने रुवासे को संशय ने बेचैनी को दूर हमें भगाना है !!
उमंग और उत्साह,कतारों की परिपूर्ति से ही हाँथ लगनी है ,
मायुशी और उदासी को परिणाम से उमंग में बदलना है !
आशाओं के साथ चलो उमंग और उत्साह भी साथ में हो लेंगे ,
गत साल को अलविदा,आगत वर्ष अभिनंदनीय है !!
आश मेरी छोटी है उम्मीद हमारी चोटी है ,
उमंग उत्साह व् उल्लास मेरे साथी हैं !चलो सब मिल जुलकर ,
उम्मीद को साथ लेकर कसम विगत वर्ष को देते हैं , थकेंगे न कदम मेरे
ऐसे अपवाद कसमें न मुझे खानी है किन्तु अनवरत बढ़ते रहने की कसम हम तुमको देते हैं !!!
हाँ यही उमंग जिलाए रखना तुम भी दे दो ना आशीर्वाद हमें...!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें